बालीवुड के बजरंगी भाईजान यानि सलमान खान जब फिल्म की शूटिंग के लिए साइकल पर निकले तो उनके पीछे-पीछे लोगों ने दौड लगाना शुरु कर दिया। सलमान की यूनिट को भीड को संभालने में खासी मशक्कत करनी पड गई। दरअसल में मप्र में सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग सोमवार से शुरू हो चुकी है। मध्य प्रदेश में फिल्म की शूटिंग हो रही है। सलमान खान इस फिल्म से जुड़ी तस्वीरें और अपडेट्स लगातार शेयर कर रहे हैं। इसी बीच उनका एक विडियो सामने आया जिसमें वह साइकल लेकर सड़क पर निकले हैं और पीछे उनके फैंस शोर मचाते हुए दौड़ रहे हैं। यह विडियो मध्य प्रदेश के छोटे से कस्बे मंडलेश्वर का है। एक विडियो में सलमान ने यह भी शेयर किया है कि मंडलेश्वर में उनके दादा पुलिस में पोस्टेड थे। अरबाज और टीम के साथ वह फिल्म की शूटिंग करने वहीं पहुंचे हैं। फिल्म से जुड़ी जो डीटेल सामने आई है उसके मुताबिक टीम मध्य प्रदेश में सबसे टाइटल सॉन्ग की शूटिंग करेगी। सूत्रों के मुताबिक, चुलबुल पांडे 500 कलाकारों के साथ इस गाने को शूट करेंगे। मंडलेश्वर में मक्खी (ऐक्टर और को-प्रड्यूसर अरबाज खान) के साथ चुलबुल पांडे का बाइक पर ऐक्शन सीक्वेंस भी शूट किया जाएगा। बता दें कि फिल्म की पहली फ्रैंचाइजी की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई थी। इस फिल्म में सलमान पुलिसवाले चुलबुल पांडे के बचपन के किस्से भी ला रहे हैं जो पहले गुंडा किस्म का था। बाद में वही पुलिसवाला रॉबिनहुड जैसा बन जाता है।