अहमदाबाद | गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 372 मरीज सामने आए हैं और 20 मरीजों की मौज हुई है| इस दौरान 608 लोगों के ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है| कोरोना के 372 में से 253 केस इकलौते अहमदाबाद में दर्ज हुए हैं| राज्य के विभिन्न अस्पतालों में आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक कुल 201481 टेस्ट किए गए हैं| अहमदाबाद में अब तक 9414.65 टेस्ट प्रति मिलियन किए गए| गुजरात में 31 लेबोरेटरी में कोरोना टेस्ट किया जा रहा है| जिसमें 19 लेबोरेटरी सरकारी है और 2 प्राइवेट लेबोरेटरी है| पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद में 18 और सूरत में 2 समेत राज्य में कोरोना से 20 मरीजों की मौत हुई है| इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 980 पर पहुंच गई है| पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद में 468, गांधीनगर में 12, भरुच में 5, बनासकांठा में 3, आणंद में 1, सूरत में 35, मेहसाणा में 10, दाहोद में 4, नवसारी में 3, छोटाउदेपुर में 1, कच्छ में 18, अरवल्ली में 9, गिर सोमनाथ में 4, खेडा में 2, राजकोटमें 1, वडोदरा में 18, साबरकांठा में 8, पाटन में 4 और पंचमहल में 2 समेत 608 लोगों के ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है| पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद में 253,स सूरत में 45, वडोदरा में 34, गांधीनगर में 8, मेहसाणा में 7, छोटाउदेपुर में 7, कच्छ में 4, नवसारी में 2, बनासकांठा में 1, राजकोट, अलवल्ली, पंचमहल, महीसागर, खेडा, भरुच, साबरकांठा, वलसाड, जूनागढ़, सुरेन्द्रनगर और अन्य राज्य समेत कुल 372 मामले सामने आए हैं| गुजरात में कोरोना के कुल 6355 सक्रिय मरीज हैं| जिसमें 6287 मरीजों की हालत स्थिर है और 68 वेन्टीलेटर पर हैं| जबकि अब तक 8609 लोग ठीक हुए हैं और 980 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है| राज्य में अब तक 272409 लोगों को कोरन्टाइन किया गया है| जिसमें 264312 होम कोरन्टाइन और 8097 लोग सरकारी कोरन्टाइन में हैं|
रीजनल वेस्ट
गुजरात में कोरोना के 372 केस, 608 ठीक हुए, 20 मरीजों की मौत