नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दीपचंद बंधु (200 बेड)और सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल (200 बेड) को कोरोना अस्पताल घोषित कर दिया गया है।
दिल्ली सरकार ने इन अस्पतालों के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को आदेश दिया है कि 2 जून तक इन अस्पतालों को कोरोना अस्पताल में बदल दें। फिलहाल इन अस्पतालों में जो मरीज एडमिट हैं, उनको दिल्ली सरकार के दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा सकता है या आवश्यकता पड़ने पर स्पेशलाइज इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती कराया जा सकता है जिसका सारा खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की ओर से यह आदेश दिया गया है। जैन ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया था कि इस समय दिल्ली में करीब 5000 से ज़्यादा बेड की उपलब्धता कोरोना के लिए हो चुकी है, जिसमें करीब 3700 बेड सरकारी अस्पतालों में हैं जबकि करीब 1400 बेड प्राइवेट अस्पतालों में हैं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में बढ़े कोरोना वायरस के मरीज, दो और अस्पताल कोरोना अस्पताल घोषित