नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में लगातार दूसरे दिन शाम को बारिश हो रही है। दिल्ली और फरीदाबाद में बूंदाबांदी हो रही है। जबकि गुरुग्राम और रेवाड़ी में भी बारिश हो रही है। रेवाड़ी में ओले पड़े हैं। बताया जा रहा है कि रेवाड़ी के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है और यहां पर ओले गिरे। उधर, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में भी बूंदाबादी हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बदलाव से गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा की तरफ से बारिश और तेज हवाओं दिल्ली की तरफ आगे बढ़ रही हैं। अगले दो घंटे में दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है जबकि ओले भी पड़ने की संभावना है। तेज हवा और बूंदाबांदी ने दिलाई गर्मी से राहत
इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गुरुवार को भीषण गर्मी से राहत मिली। शाम को 7 बजे के बाद दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी शुरू हुई। इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य के साथ 40.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
रीजनल नार्थ
दिल्ली- एनसीआर में लोगों को गर्मी से राहत कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरु