YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली के स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल खोलने के बारे में क्या है  आप' सरकार की राय

 दिल्ली के स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल खोलने के बारे में क्या है  आप' सरकार की राय

नई दिल्ली ।  राजधानी दिल्ली में विकराल रूप धारण कर रहे कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार भी चिंतित दिखाई दे रही है। इसी के मद्देनजर 2 दिन बाद खत्म हो रहे लॉकडाउन-4 के बाद दिल्ली में और कितनी राहत दी जानी चाहिए इसको लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने शुक्रवार को सरकार का पक्ष मीडिया के सामने रखा। सत्येन्द्र जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार का मानना है कि जिन स्थानों पर बड़ी तादाद में लोग जमा होते हैं- जैसे स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल अभी बंद ही रहने चाहिए। जैन ने कहा कि इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी विचार-विमर्श किया गया है। बता दें कि, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए काफी समय से लॉकडाउन में उचित रियायत देने की अपील करती है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में पहली बार कोरोना के रिकॉर्ड 1106 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 17 हजार को पार कर गया तथा इस दौरान 82 मरीजों की मौत से मरने वालों की कुल संख्या 398 पर पहुंच गई है।
जैन ने बताया कि पिछले 24 घंटों में वायरस के 1106 मामले आए और कुल संख्या 17386 पर पहुंच गई। वहीं, कोरोना मृतकों की कुल संख्या 398 हो गई है। गुरुवार को यह संख्या 316 थी। इस प्रकार पिछले 24 घंटों में  82 मरीजों के मौत की पुष्टि सरकार ने की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में वायरस से 7846 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 9144 मामले सक्रिय हैं। वहीं, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में मौत की संख्या एकदम बढ़ने पर कहा कि 13 की मौत पिछले 24 घंटों में हुई है जबकि 69 की रिपोर्ट 34 दिन से लंबित थीं। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत 50 है। उन्होंने कहा कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। स्थिति अभी नियंत्रण में है। गुरुवार को संक्रमण के 1024 मामले आए थे। 
 

Related Posts