मुंबई, । इन दिनों मुंबई और आस-पास के शहरों में कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग परेशान हैं और अब खबर ये है कि अगले हफ्ते मुंबई में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. दरअसल ये प्री मानसून है. मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली संस्था स्काईमेट के प्रमुख महेश पलावत ने मुंबई में भारी बारिश की आशंका को लेकर चेतावनी दी है. उनके मुताबिक अरब सागर में डीप डिप्रेशन का एक क्षेत्र बन रहा है, जो दक्षिण गुजरात की तट की तरफ बढ़ रहा है. इससे मानसून को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. साथ ही इसके चलते मुंबई में मानसून से पहले ज़ोरदार बारिश हो सकती है. जून के पहले हफ्ते में ये बारिश होगी. जबकि 2-4 जून के बीच भारी बारिश की आशंका जताई गई है. आमतौर पर मुंबई में जून के दूसरे हफ्ते में मानसून दस्तक देती है और हर साल मुंबई में जोरदार बारिश से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं.
- 1 जून को केरल पहुंचेगा मानसून
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान लगाया है कि मानसून 1 जून को केरल में दस्तक दे सकती है. फिलहाल वहां प्री मानसून बारिश शुरू हो गई है. मानसून यहां से आगे बढ़ते हुए 15 जून तक मुंबई सहित महाराट्र के कई इलाकों में पहुंच जाएगी.
रीजनल वेस्ट
अगले हफ्ते मुंबई में भारी बारिश की आशंका