मुंबई । महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2682 केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 116 लोगों की मौत हो गई। राज्य में एक दिन में कोरोना से यह सबसे अधिक मौत है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में अभी तक 62228 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 2098 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। मुंबई के धारावी में एक दिन में कोरोना वायरस के 41 नए केस सामने आए हैं। राहत की बात ये है कि इस दौरान कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। धारावी में कुल संक्रमितों की संख्या 1715 है और 70 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र के नासिक जिले में 50 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या गुरुवार को 1,108 पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इनमें 748 मरीज मालेगांव से हैं, 151 मरीज नासिक शहर से हैं और 159 मरीज जिले के अन्य हिस्सों से हैं। अब तक 786 लोग ठीक हो चुके हैं। जिले में अब तक संक्रमण से 60 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 47 मौतें अकेले मालेगांव में हुई हैं।
महाराष्ट्र में कम से कम 2211 पुलिसकर्मी अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं और उनमें से 25 संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी. अधिकारी ने कहा कि संक्रमण से जान गंवाने वाले कुल पुलिसकर्मियों में से 16 मुंबई से, तीन अन्य नासिक ग्रामीण से, दो पुणे और एक-एक सोलापुर शहर, सोलापुर ग्रामीण, ठाणे और मुंबई एटीएस से हैं. अधिकारी ने कहा कि इन कोविड-19 रोगियों में से 249 पुलिस अधिकारी जबकि 1,962 कांस्टेबुलरी रैंक के कर्मी हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि अभी तक इनमें से 970 ठीक हो चुके हैं!
सतीश मोरे/30मई
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना से 116 मौत, 2682 नए मामले