सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने कहा कि इस साल की पहली तिमाही में उसकी कमाई पिछले साल के मुकाबले 60 फीसदी घट गई है, जिसका कारण मेमोरी चिप की कीमतों में गिरावट और डिस्प्ले पैनल की कमजोर मांग है। एक रिपोर्ट के अनुसार जनवरी-मार्च की तिमाही में कंपनी का संचालन मुनाफा 5.45 अरब डॉलर (6.2 लाख करोड़ वॉन) रहने का अनुमान है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 60.4 फीसदी कम है। प्रोद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सैमसंग की बिक्री पिछले साल के मुकाबले इस पहली तिमाही में 14.1 फीसदी घटकर 52 लाख करोड़ वॉन रही।