नई दिल्ली । पापुलर सोशल मीडिया व्हाट्सऐप यूज़र्स के साथ हैकर्स साज़िश कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला व्हाट्सऐप पर धोखाधड़ी का सामने आया है। इसमें व्हाट्सऐप टेक्नोलॉजी टीम के आधिकारिक कम्युनिकेशन सोर्स के रूप में दिखावा करने वाला एक अकाउंट यूज़र्स को उनके वैरिफिकेशन कोड को साझा करने के लिए कह रहा है। इस फर्जी अकाउंट ने व्हाट्सऐप लोगो को प्रोफाइल पिक्चर के रूप में यूज किया हुआ है जिससे यूजर्स आसानी से बेवकूफ बन सकें। हम आपको बता दें कि व्हाट्सऐप टीमें यूज़र्स के साथ किसी भी तरह का संवाद करने के लिए मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करती ही नहीं हैं। इसके बजाय टीम द्वारा सोशल मीडिया चैनलों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें ट्विटर या कंपनी के आधिकारिक ब्लॉग शामिल हैं, जो सार्वजनिक घोषणाएं पोस्ट करते हैं। व्हाट्सऐप के फीचर्स को ट्रैक करने वाले ब्लॉग वाबेटाइंफो ने इस लेटेस्ट स्कैम को उजागर करने के लिए एक ट्वीट पोस्ट किया, जिसके बाद एक ट्विटर यूज़र डेरीयो नावारो ने यूज़र्स को मिले इस स्कैम मैसेज के बारे में पूछताछ की। नवारो द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, स्कैमर स्पेनिश में एक मैसेज भेजता है और यूज़र्स को उनके फोन पर अकाउंट वैरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल होने वाला छह अंकों के फैरिफिकेशन कोड मांगता है, जो यूज़र्स को एसएमएस के जरिए मिलता है। हालांकि जैसा कि वाबेटाइंफो द्वारा बताया गया है कि व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स को ऐप के जरिए संपर्क नहीं करती है और यदि किसी परिस्थिति में कंपनी यूज़र से संपर्क करती भी है, तो आधिकारिक अकाउंट के नाम के साथ एक हरे रंग का सत्यापित मार्क भी शामिल होगा, जो उसके आधिकारिक अकाउंट होने का संकेत है। इसलिए अपनी सुरक्षा के खातिर आपको ऐसे किसी भी संदेश पर ध्यान नहीं देना चाहिए। बता दें कि नए डिवाइस पर व्हाट्सऐप अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए वैरिफिकेशन कोड का इस्तेमाल किया जाता है, जो यूज़र्स को उनके फोन पर एसएमएस के जरिए मिलता है। इस सिक्योरिटी कोड का उद्देश्य मैसेजिंग ऐप पर यूज़र्स के अकाउंट को बुरे कारकों से बचाना है।
लीगल
व्हाट्सऐप यूज़र्स के साथ हैकर्स कर रहे हैं साज़िश -धोखाधड़ी का एक नया मामला समाने आया