YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ट्रंप बोले- इजरायल में पीएम पद के लिए 2 अच्छे प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर

ट्रंप बोले- इजरायल में पीएम पद के लिए 2 अच्छे प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर

अमेरिका की दूसरे राष्ट्रों की राजनीति में दखल देने की पुरानी आदत बरकरार है। इसी कड़ी में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के संसदीय चुनावों के परिणाम के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए दो अच्छे लोगों के बीच करीबी मुकाबला होगा। ट्रंप ने लॉस वेगास में 'रिपब्लिकन जूइश कोलिशन' से शनिवार को पूछा, 'वैसे मुकाबला कैसा चल रहा है? कौन जीतने वाला है? मुझे बताइए, मुझे नहीं पता।' उन्होंने इजरायल के मौजूदा प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू और उनके प्रतिद्वंद्वी बेन्नी गांत्ज का जिक्र करते हुए कहा, 'यह करीबी मुकाबला होने वाला है। यह दो अच्छे लोगों के बीच मुकाबला होगा।' ट्रंप ने नेतन्याहू का जिक्र करते हुए यह भी कहा, 'मैं गोलान हाइट्स पर इजरायली संप्रभुता को मान्यता देने के लिए आपके प्रधानमंत्री के साथ खड़ा हूं।' 

Related Posts