मुंबई, । मुंबई के कई अस्पतालों में कोरोना वायरस के संक्रमण से अफरातफरी का मंजर है. इस बीच मुंबई में फिर एक अस्पताल में लापरवाही सामने आई है और ये ऐसी लापरवाही हुई है कि इससे ७ मरीजों की मौत हो गई. घटना जोगेश्वरी अस्पताल की बताई जा रही है. मिली जानकारी केअनुसार मुंबई के पश्चिमी उपनगर जोगेश्वरी अस्पताल में शनिवार को महज 2 घंटे के अंदर कोरोना के 7 मरीजों की मौत हो गई. दरअसल सभी मरीजों की मौत ऑक्सिजन लेवल कम होने से हुई है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पिछले एक हफ्ते में इस हॉस्पिटल की लापरवाही से 12 मरीजों की जान जा चुकी है. कहा जा रहा है कि यहां सीनियर डॉक्टरों की भारी कमी है और इसी वजह से यहां कोरोना के मरीजों की देखभाल ठीक तरीके से नहीं हो रही है. नाम न बताने की शर्त पर एक नर्स ने कहा, 'ऐसा मंजर हमने अपने करियर में कभी नहीं देखा. सिर्फ डेढ़ घंटे के दौरान 7 मरीजों की मौत हो गई. इंडिकेटर में दिख रहा था कि ऑक्सिजन का लेवल कम हो गया है. मरीज़ों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, वो हांफ रहे थे. जब तक हमलोग कुछ करते उन सबकी मौत हो गई.' एक नर्स ने कहा कि यहां कुछ सीनियर डॉक्टरों की कमी है. खबरों की मानें तो मरीजों की गंभीर हालत देखकर नर्सों ने तुरंत डॉक्टर को जानकारी दी. लेकिन जब तक आईसीयू में टेक्नीशियन की मदद से ऑक्सिजन लेवल को ठीक किया जाता, मरीजों ने दम तोड़ दिया. हॉस्पिटल में अफरातफरी मच गई. इसके बाद मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉक्टर माने ने सुबह साढ़े 4 बजे इमरजेंसी मीटिंग बुलाई. हालांकि डॉक्टर ने इस बात से इनकार किया कि मरीजों की मौत ऑक्सिजन लेवल कम होने से हुई.
रीजनल वेस्ट
मुंबई के एक अस्पताल में ऑक्सिजन लेवल कम होने से 2 घंटे में 7 मरीजों ने तोड़ा दम !