YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सीएम योगी के आरोपों का सीएम गहलोत ने दिया जवाब

सीएम योगी के आरोपों का सीएम गहलोत ने दिया जवाब

नई दिल्ली । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसों के किराए को लेकर आरोपों का राजस्थान सीएम अशोक गहलोत  ने जवाब दिया है। उन्‍होंने कहा कि यूपी सरकार ने जानबूझकर बसों का बिल भेजा था। गहलोत ने कहा कि 36 लाख रुपए की बात केवल यूपी सरकार कर रही है। किसी भी अन्य प्रदेश ने पैसों की बात नहीं की। दरअसल, यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि उन्होंने राजस्थान परिवहन की 70 बसें लीं थी। योगी ने कहा था कि राजस्थान सरकार ने इन बसों से बच्चों को केवल यूपी बॉर्डर तक छोड़ने में सहयोग किया। योगी ने आरोप लगाया था कि पहले उनसे 19 लाख रुपये तेल के पैसे के तौर पर लिए गए। यूपी सीएम के आरोपों का जवाब गहलोत ने दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने ट्रेनों और बसों में लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च किए। गहलोत ने कहा कि राजस्थान एकमात्र प्रदेश रहा होगा, जहां श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की तर्ज पर श्रमिक एक्सप्रेस बसें चलाई गई। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से यूपी में भी राजस्थान सरकार ने लाखों लोगों को वापस भेजा है। गहलोत ने इन आरोपों का जवाब देते हुए यह भी कहा कि राजस्थान सरकार ने यूपी को पांच करोड़ रुपए का भुगतान किया। उन्होंने कहा कि 36 लाख रुपए की बात केवल यूपी सरकार कर रही है। किसी भी अन्य प्रदेश ने पैसों की बात नहीं की। राजस्थान के सीएम का यह भी आरोप है कि बदनामी के डर से बिल भेजा गया।
 

Related Posts