एक टीवी शो में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और बल्लेबाज लोकेश राहुल फिर कानूनी विवाद में फंस सकते हैं। दोनो के साथ ही शो के एंकर करण जौहर पर भी मामला दर्ज किया गया है। इस कारण पंड्या और राहुल को निलंबित भी कर दिया गया था पर बिना शर्त माफी मांगने के बाद बीसीसीआई ने इन दोनो का निलंबन समाप्त कर दिया था। पंड्या ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के तीसरे मैच से टीम इंडिया में वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया। वहीं राहुल को भारत ए के लिए टीम में शामिल कर लिया गया। पंड्या ने जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं राहुल भारत ए की ओर से भी नाकाम रहे।