YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

आज से पुन: प्राप्त किये जायेंगे नाम निर्देशन पत्र

आज से पुन: प्राप्त किये जायेंगे नाम निर्देशन पत्र

 जबलपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन की जारी अधिसूचना के मुताबिक चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों से रविवार के अवकाश के बाद सोमवार ८ अप्रैल से नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला पुन: प्रारंभ होगा। अभ्यर्थी अपने नाम-निर्देशन पत्र सुबह ११ बजे से दोपहर ३ बजे तक रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत कर सकेंगे। निर्वाचन की अधिसूचना के अनुसार मंगलवार ९ अप्रैल नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि है। इस दिन दोपहर ३ बजे तक उम्मीदवारों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा बुधवार १० अप्रैल को सुबह ११ बजे से की जायेगी। संवीक्षा का काम खत्म होने के तुरंत बाद नाम वापस लिये जा सकेंगे। उम्मीदवारी से नाम वापस शुक्रवार १२ अप्रैल की दोपहर ३ बजे तक लिये जा सकेंगे। नाम वापसी की समय-सीमा खत्म होने के तुरंत बाद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम सूची तैयार की जायेगी और उन्हें प्रतीक चिन्हों का आबंटन किया जायेगा। जबलपुर संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान २९ अप्रैल की सुबह ७ बजे से शाम ६ बजे तक होगा तथा डाले गये मतों की गणना २३ मई को होगी।

Related Posts