YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सीएम योगी ने नोएडा-दिल्ली में बिना पास आने-जाने का फैसला डीएम पर छोड़ा

सीएम योगी ने नोएडा-दिल्ली में बिना पास आने-जाने का फैसला डीएम पर छोड़ा

गाजियाबाद । कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते गौतमबुद्धनगर जिला एक बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है। लॉकडाउन-5 में यहां पर किसी तरह की छूट मिलेगी या नहीं और नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर बेरोक-टोक लोग आ-जा सकेंगे या नहीं इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को गाइडलाइंस जारी कर दी हैं।  उत्तर प्रदेश सरकार ने इस संबंध में गाइडलाइंस जारी कर कहा है कि सोमवार 1 जून से प्रदेश के सभी सरकारी ऑफिस पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे और बाजार रोटेशन बेसिस पर सुबह 9 से शाम 9 बजे तक खुलेंगे। साथ ही सुपर मार्केट, ब्यूटी पार्लर/सैलून भी खुल सकेंगे।
इस दौरान टैक्सी, कैब, ऑटो रिक्शा निर्धारित सवारी क्षमता के अनुसार, सवारी बिठाकर चल चल सकेंगे। रोडवेज बसें चलेंगी। हर सीट पर सवारी बैठ सकेंगी। किसी को खड़ा होकर चलने की अनुमति नहीं होगी। सारे प्रतिबंध अब कैंटेनमेंट जोन तक ही सीमित होंगे। वहीं, अब एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए पास की जरूरत नहीं होगी, लेकिन नोएडा और गाजियाबाद के जिलाधिकारी हालात और जरूरत को देखकर फैसला लेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि एनसीआर के शहर गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुरूप जिलाधिकारी कंटेनमेंट जोन्स और आवागमन की व्यवस्था देखेंगे। अंतरराज्यीय आवागमन के लिए दो राज्यों की सहमति अनिवार्य होगी। हम राज्य के भीतर बस और टैक्सी सेवाएं प्रारंभ करने जा रहे हैं। 
अगर कोई निजी साधन से एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहा है तो उस पर प्रतिबंध नहीं होगा बशर्ते वो लोक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक न हो। इस चीज को स्थानीय प्रशासन ही तय करेगा। खासकर नोएडा और गाजियाबाद में लोक स्वास्थ्य के लिए क्या सही हो सकता है ये जिला प्रशासन तय करेंगे। नोएडा जिला प्रशासन ने 22 अप्रैल से दिल्ली बॉर्डर को सील कर रखा है और दिल्ली की ओर से सिर्फ उन्हीं लोगों को आने दिया जा रहा है, जिनके पास इसके लिए अधिकृत अनुमति है। इस बॉर्डर पर छूट देने की मांग नोएडा और दिल्ली दोनों ही ओर के लोग लंबे समय से उठा रहे हैं, लेकिन अभी तक छूट नहीं मिली है। उम्मीद है कि लॉकडाउन 5 में इस बॉर्डर को सोमवार से खोल दिया जाएगा, लेकिन इसका फैसला लखनऊ में होने वाली टीम 11 की बैठक के बाद ही होगा।
 

Related Posts