YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 केरल ने महाराष्ट्र की मदद के लिए बढ़ाए हाथ, भेजी 100 सदस्यीय मेडिकल टीम

 केरल ने महाराष्ट्र की मदद के लिए बढ़ाए हाथ, भेजी 100 सदस्यीय मेडिकल टीम

मुंबई, । देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है और उसमें भी मुंबई। इस बात को ध्यान में रखते हुए अब केरल की सरकार महाराष्ट्र की मदद के लिए आगे आई है. दरअसल केरल सरकार ने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के इलाज के लिए 100 सदस्यीय मेडिकल टीम भेजी है. केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने ट्वीट किया, 'केरल के डॉक्टरों और नर्सों की एक 100 सदस्यीय मेडिकल टीम कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ने के लिए मुंबई पहुंच चुकी है.' उन्होंने कहा 100 सदस्यीय टीम का नेतृत्व संतोष कुमार कर रहे हैं, जो टीवीएम मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले एडवांस टीम सेवन हिल्स अस्पताल पहुंच चुकी है. ये टीम मुंबई में 600 बेड वाले अस्पताल में अपनी सर्विस देगी. जानकारी के मुताबिक, अगले सप्ताह 50 डॉक्टरों और 100 नर्सों की टीम और महाराष्ट्र आएगी और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करेगी. गौरतलब हो कि मुंबई में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से डॉक्टरों और नर्सों की कमी की समस्या सामने आ रही है. महाराष्ट्र के मेडिकल डायरेक्टर डॉ टीपी लहाने ने केरल के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर 50 विशेषज्ञ डॉक्टरों और 100 नर्सों भेजने की मांग की थी. उनके रहने खाने और बाकी सब व्यवस्था महाराष्ट्र सरकार करेगी और वेतन भी देगी.
 

Related Posts