मुंबई, । जैसा कि रेल मंत्रालय द्वारा तय किया गया है, मध्य रेल १ जून २०२० से विशेष ट्रेनें चलाएगा। ये स्पेशल 12 मई 2020 से चलाई जा रही स्पेशल एसी ट्रेनों के अलावा चलेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से निवेदन किया है कि वे अपना खाना और पानी साथ लायें। केवल पैक्ड आइटम्स का प्रावधान रेडी टू ईट मील (आरटीई), पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर, चाय/ कॉफी/ पेय पदार्थ इन गाड़ियों में या तो पेंट्री कार, ट्रेन साइड वेंडिंग या प्लेटफार्म पर इर्कटक/रेलवे कैटरिंग स्टाल पर पेमेंट के आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त परिवर्तनों पर ध्यान दें। इन निर्देशों को भारतीय रेलवे की वेबसाइट- डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इंडियनरेलवेज.जीओवी.इन पर ट्रैफ़िक वाणिज्य निदेशालय के मुख्य वाणिज्य परिपत्रों के तहत भी देखा जा सकता है।
रीजनल वेस्ट
विशेष ट्रेनों में केवल भुगतान के आधार पर पैक्ड खाद्य पदार्थों का प्रावधान