YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नार्थ

दिल्ली में लगातार चौथे दिन एक हज़ार से ज़्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए 

दिल्ली में लगातार चौथे दिन एक हज़ार से ज़्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए 

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में लगातार चौथे दिन एक हज़ार से ज़्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। दिल्ली में रविवार को 1295 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 19844 पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में 416 मरीज ठीक हुए हैं, वहीं अब तक कुल 8478 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में इस दौरान 13 मरीजों की मौत हुई और जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 473 पहुंच गया है।
दिल्ली पुलिस के 54 वर्षीय एक असिटेंट सब इंस्पेक्टर की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई है। इसके साथ ही इस संक्रमण से दिल्ली पुलिस में मौत का यह तीसरा मामला है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि  दिल्ली सरकार को केवल सैलेरी देने और साधारण खर्च के लिए 3500 करोड़ रुपये की जरूरत है, कुल 7 हजार करोड़ की जरुरत है, उन्होंने केंद्र सरकार से 5 हजार करोड़ रुपये की मांग की है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार को आपदा प्रबंधन का पैसा भी नहीं मिला है। साथ ही टैक्स कलेक्शन भी 85 फीसदी नीचे चला गया है।
चांदनी चौक  के पास दिल्ली में दवाइयों के सबसे बड़े थोक मार्केट भागीरथ पैलेस के दुकानदारों ने सोमवार यानि 1 जून से 4 जून तक मार्केट बंद करने का फैसला किया है। दुकानदारों का कहना है कि एक हफ्ते के दौरान मार्केट में करीब 10 से ज्यादा दुकानदार और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 
 

Related Posts