बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने एक साक्षात्कार के दौरान कंगना रानौत के काम की तारीफ क्या की मीडिया में सुर्खियां बन गई। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमेशा से ही दोनों एक दूसरे पर निशाना साधते रहे हैं। दरअसल कंगना और करण एक दूसरे को नेपोटिज्म के मुद्दे पर घेरते रहते हैं। कंगना की तारीफों के पुल बांधते नजर आए करण जौहर ने बतला दिया कि उनकी बात ही निराली है। असल में करण कहते नजर आए हैं कि वो भविष्य में कंगना के साथ काम करना पसंद करेंगे। करण कहते हैं कि जाहिर तौर पर कंगना हमारे बीच मौजूद सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक हैं। वैसे इससे पहले भी करण कह चुके हैं कि यदि किन्हीं वजहों से कंगना के साथ उन्हें काम करना पड़ा तो वो कोई झिझक महसूस नहीं करेंगे। यहां आपको याद दिला दें कि करण के चैट शो कॉफी विद करण में जब कंगना ने शिरकत किया था तो वहां भी उन्होंने करण पर नोपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद फैलाने को लेकर घेरने में कोई कसर बाकी नहीं रखी थी। तब कंगना ने यहां तक आरोप लगाया था कि करण जौहर जैसे फिल्म निर्देशकों के कारण ही बॉलीवुड में नया और फ्रेश टैलेंट जगह नहीं बना पाता है। इसके बाद तो करण और कंगना के बीच शीतयुद्ध जैसी स्थिति बनती दिखी थी। इसलिए कहा यह भी जा रहा है कि कंगना का सिक्का चल गया है और अब वो सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं। सूत्रों की मानें तो जयललिता की बायोपिक के लिए कंगना को 24 करोड़ रुपये फीस दी गई है, जो सबसे ज्यादा है। इसलिए करण भी चाहते हैं कि उनके साथ काम किया जाए, वर्ना वो उनकी खिंचाई ही करते आए हैं। बहरहाल यहां करण की फिल्म कलंक जल्द ही रिलीज होने वाली है और वहां कंगना अपनी आने वाली फिल्म पंगा की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा कंगना फिल्म मेंटल है क्या में भी जल्द ही नजर आने वाली हैं।