YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली से एयरपोर्ट के बाहर मिलने वाली हर टैक्सी होगी सेनेटाइज

 दिल्ली से एयरपोर्ट के बाहर मिलने वाली हर टैक्सी होगी सेनेटाइज

नई दिल्ली । कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरार्ष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हर टैक्सी को सेनेटाइज किया जा रहा है। दिल्ली अंतरार्ष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड डायल ने बताया कि हवाई अड्डे से चलने वाली हर टैक्सी को अंदर और बाहर से पूरी तरह संक्रमण मुक्त किया जा रहा है। इसमें रेडियो टैक्सी और ऐप आधारित कैब शामिल हैं। पहले टैक्सी के अंदर फ्यूमिंग कर उसे दो मिनट के लिए छोड़ दिया जाता है। इससे उसके अंदर मौजूद किसी भी प्रकार का संक्रमण समाप्त हो जाता है। इसके बाद टैक्सी को बाहर से सेनेटाइज किया जाता है। टैक्सी के दरवाजे के हैंडल और ऐसी ही अन्य जगहें जहाँ अक्सर यात्री छूता है उन्हें विशेष रूप से संक्रमण मुक्त किया जाता है।  हवाई अड्डे के पास प्रवेश के समय हर चालक के शरीर का तापमान मापा जाता है और तापमान अधिक होने पर हवाई अड्डे पर स्थित चिकित्सा दल से संपर्क करने के लिए कहा जाता है। रेडियो टैक्सी और कैब के चालकों के लिए दिशा-निदेर्श भी जारी किया गया है। टैक्सी में यात्री के लिए सेनिटाइजर रखना अनिवार्य है। टैक्सी के अंदर पैम्फ्लेट लगाकर यात्रियों को डिजिटल भुगतान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें कहा गया है। 
 

Related Posts