सूरत । गुजरात के सूरत में महिलाओं के लिए विशेष पीपीई किट तैयार की गई है । महिला हेल्थ वर्कर तैयार किटको साड़ी में भी पहन सकेगी। इस किट को बार-बार खोलने और बदलने की जरूरत भी नहीं होगी।
यह किट महिलाओं के लिए विशेष रूप से उपयोगी है। इसका नाम नारी कवच कोविड-19 रखा गया है। सूरत के फैशन डिजाइन विकास केंद्र द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत इसकी डिजाइन तैयार की गई है। यह किट महिलाओं के लिए काफी सुरक्षित होगी। महिलाएं सभी परिधानों में इसे आसानी से पहन सकेगी।
रीजनल वेस्ट
साड़ी पर भी पहन सकेंगी पीपीई किट