YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

रणवीर सिंह और टीम 83 का डांस वीडियो हुआ वायरल

रणवीर सिंह और टीम 83 का डांस वीडियो हुआ वायरल

फिल्म गली बॉय बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखा चुकी है, जिसमें रणवीर सिंह रैपर मुराद का अभिनय करते नजर आए थे। इससे पहले की लोग उनके डांस को भूल जाते रणवीर सिंह ने अपनी अपकमिंग फिल्म 83 की टीम के साथ अल्ताफ रजा के सुपरहिट गाने तुम तो ठहरे परदेसी पर जबरदस्त परफॉरमेंस देकर लोगों को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया है। दरअसल फिल्म 83 की शूटिंग के दौरान पूरी टीम जोश से भरी नजर आती है, लेकिन अभ्यास के बाद जब टीम आगे चलती है तब भी उनमें जोश बरकरार रहता है। इस वीडियो में कम से कम यही दिखता है। यहां आपको बतला दें कि प्रैक्टिस से वापस लौटते हुए यह वीडियो बस में ही बनाया गया। इसके बाद खुद रणवीर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए अपनी और टीम के सिंगिंग टैलेंट का नमूना भी पेश किया। जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो पाएंगे कि रणवीर और टीम 83 सुपरहिट गाने तुम तो ठहरे परदेसी को अपनी पूरी एनर्जी के साथ गा रहे हैं। अब जबकि पूरी टीम गाने को गा रही है तो फिर सुनने वाला भी कैसे खामोश रह सकता है अत: दावा किया जा रहा है कि आप यदि इसे सुनते और देखते हैं तो फिर आप भी अपने आपको रोक नहीं पाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहने रणवीर सिंह, साहिल खट्टर और टीम में क्रिकेट ग्राउंड में तैयार खिलाडि़यों का जजबा और जोश देखते ही बनता है। कुल मिलाकर शूटिंग के साथ ही रणवीर और टीम 83 भरपूर मस्ती के मूड में नजर आती है। यही वजह है कि वीडियो लोगों को काफी पसंद आया है। इस वीडियो से पहले ब्लू जर्सी में रणवीर का रैपिंग वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसे भी खूब पसंद किया गया। जहां तक फिल्म 83 का सवाल है तो यह भारत के क्रिकेट विश्व कप जीतने पर आधारित है, जिसे भारतीय क्रिकेट टीम ने कपिल देव की कप्तानी में सन् 1983 में जीता था।

Related Posts