बालीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं प्रियंका चोपड़ा को लेकर पिछले दिनों एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए कहा गया था कि वो बेबी बंप छुपा नहीं पाईं और शादी के इतने कम समय में ही प्रेग्नेंट हो गईं। यह अलग बात है कि इन खबरों को अफवाह और झूठा करार देते हुए असलियत को सामने लाने का काम भी किया गया, लेकिन अब जो खबर आ रही है उसमें बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस समीरा रेड्डी अब दूसरी बार प्रेग्नेंट हो चुकी हैं। दरअसल खुद समीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो फोटो शेयर की है उसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं हैं। सूत्र कह रहे हैं कि उनके चेहरे पर भी प्रेग्नेंसी ग्लो देखने को मिल रहा है। वैसे पिछले दिनों एक साक्षात्कार के दौरान समीरा ने भी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को सही बताया था। तब उन्होंने कहा था कि 'हां, दूसरी बार मैं प्रेग्नेंट हो गई हूं और यह एक प्लान्ड बेबी है।' समीरा कहते हैं कि यही वह अहम वजह है, जिस कारण अनेक प्रोजेक्ट्स को उन्होंने मना कर दिया। बकौल समीरा, 'अक्षय और मैं चाहते थे कि 2019 में हमारा दूसरा बेबी हो। अब जुलाई में डिलेवरी डेट है।' बहरहाल समीरा के बेबी बंप को लेकर चर्चाएं खूब हो रही हैं और कहा जा रहा है कि दूसरों की तरह ही समीरा ने भी न्यू कमर्स के लिए उत्साहित कर दिया है। वैसे जब वो लैक्मे फैशन वीक में हिस्सा लेने पहुंचीं थीं तभी उनका बेबी बंप नजर आ गया था और लोगों ने बातें शुरु कर दी थीं। यही नहीं बल्कि उनके बढ़े हुए वजन को लेकर फैंस ने उन्हें ट्रोल भी किया। तब ट्रोलर्स को जवाब देते हुए समीरा बोल पड़ी थीं कि वो कोई करीना कपूर तो हैं नहीं जो हॉट लगें।' यहां आपको बतला दें कि समीरा ने 21 जनवरी 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वरडे से शादी की थी और उनका पहला बच्चा 25 मई 2015 को इस दुनिया में आ गया था। इसके बाद अब 2019 जुलाई में दूसरे बच्चे को वो जन्म देने जा रही हैं, जिसके लिए शुभकामनाएं भी उन्हें मिलनी शुरु हो गई हैं।