मुंबई, । कोरोना महामारी के चलते बीते २२ मार्च से देशभर में लागू लॉक डाउन के चलते रेल का परिचालन बंद था जो सोमवार एक जून से देशभर में चरणबद्ध तरीके से शुरू हुआ है. फ़िलहाल देशभर में १०० यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. वहीं मुंबई से मध्य रेल पर पहली ट्रेन 01093 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई-वाराणसी स्पेशल १ जून को 00.10 बजे रवाना हुई, इसी स्थान से भारतीय रेल की पहली ट्रेन दिनांक 16.4.1853 को रवाना हुई थी। दूसरी ट्रेन नं. 01301 सीएसएमटी-केएसआर बेंगलुरु स्पेशल १ जून को सुबह 08.05 बजे रवाना हुई। तीसरी ट्रेन नं. 01061 एलटीटी-दरभंगा स्पेशल १ जून को दोपहर १२.१५ बजे रवाना हुई. चौथी ट्रेन नं. 01071 एलटीटी-वाराणसी स्पेशल १ जून को १ जून को 12.40 बजे रवाना हुई. पांचवीं ट्रेन नं. 01019 सीएसएमटी-भुवनेश्वर स्पेशल १ जून को १ जून को 15.05 बजे रवाना हुई.
मास्क पहने हर्षित यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन किया गया। वे खुश थे और ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए भारतीय रेल को धन्यवाद दिया। उन्हें गंतव्य राज्य द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के बारे में भी बताया गया। मध्य रेल के जनसंपर्कविभाग के अनुसार १ जून को अपने निर्धारित समय पर अन्य विशेष ट्रेनें: ०११३९ सीएसएमटी-गदग स्पेशल 1.6.2020 को 21.20 बजे, ०१०१५ एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल 1.6.2020 को 22.45 बजे तथा ०२१४१ एलटीटी-पाटलिपुत्र स्पेशल 1.6.2020 को 23.35 बजे चलाई जाएगी.
रीजनल वेस्ट
मध्य रेल मुंबई से शुरू हुई पहली यात्री ट्रेन