YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

गुजरात में संक्रमितों का आंकडा़ पहुंचा 17 हजार के पार अहमदाबाद में मिले 314 नए मामले, 22 की मौत

गुजरात में संक्रमितों का आंकडा़ पहुंचा 17 हजार के पार अहमदाबाद में मिले 314 नए मामले, 22 की मौत

अहमदाबाद ।  गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस के 423  नए मरीज सामने आए और 25 संक्रमितों की मौत हुई। इसी के साथ राज्य में मामलों की संख्या 17217 पर पहुंच गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 1063 पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुल 861 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अब तक 10780 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 5374 है।
अहमदाबाद में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 314 नए मामले सामने आये हैं जहां आज 22 लोगों की मौत हो गई है। यहां संक्रमितों की संख्या 12494 तक पहुंच गई। जिसमें  7708 मरीज ठीक हुए हैं जबिक 3922 संक्रमितों का इलाज जारी है। 
गुजरात राज्य के अन्य जिले सूरत में 39, वडोदरा में 31, गांधी नगर में 11, भावनगर में 1, मेहसाणा में 6, महिसागर में 1, राजकोट में 3, बनासकांठा में 3, अरावली में 1, साबरकांठा में 3, आनंद में 2, पंचमहल में 1, पाटन 1,वलसाड में 1, सुरेंद्रनगर में 1, पोरबंदर 2, अन्य 2 जगह संक्रमित मिले हैं।
 

Related Posts