वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों की जोरदार शुरुआत हुईं है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 131.37 अंक चढ़कर 38,993 पर कारोबार की शुरुआत की। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.40 अंक मजबूत होकर 11,704.35 पर खुला। सुबह सेंसेक्स पर 21 शेयरों में लिवाली हो रही थी, जबकि सात कंपनियों में बिकवाली चल रही थी। वहीं निफ्टी पर इस समय तक 33 शेयर हरे रंग के निशान और 16 लाल रंग के निशान पर कारोबार कर रहे थे। बीएसई पर जिन शेयरों में तेजी देखी गई उनमें भारती एयरटेल (1.79 फीसदी), पावर ग्रिड (1.63 फीसदी), इंफोसिस (1.41 फीसदी), टाटा स्टील (1.12 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.89 फीसदी), वेदांता (0.84 फीसदी), एलएंड टी (0.83 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.71 फीसदी), सनफार्मा (0.70 फीसदी) और कोटक बैंक (0.69 फीसदी) शामिल हैं। वहीं यस बैंक (0.67 फीसदी), रिलायंस (0.46 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.46 फीसदी), टाटा मोटर्स डीवीआर (0.46 फीसदी), मारुति (0.40 फीसदी), एशियन पेंट (0.36 फीसदी), एचडीएफसी (0.29 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.24 फीसदी), आईटीसी (0.07 फीसदी) और ऐक्सिस बैंक (0.06 फीसदी) के शेयर्स में गिरावट देखी गई। एनएसई पर जिन शेयरों में तेजी देखी गई उनमें भारती एयरटेल (1.51 फीसदी), पावर ग्रिड (1.43 फीसदी), जेएसडब्ल्यूएस स्टील (1.41 फीसदी), वेदांता (1.36 फीसदी) और ज़ील (1.36 फीसदी) शामिल हैं। जिन शेयरों में गिरावट देखी गई उनमें बीपीसीएल (1.83 फीसदी), इंडियन ऑइल (1.64 फीसदी), इंडियन बुल्स हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड (1.03 फीसदी), अडानी स्पोर्ट्स (0.74 फीसदी) और यस बैंक (0.69 फीसदी) शामिल हैं।