
मुंबई । हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सबसे सस्ते एचएफ डीलक्स बाइक के किक स्टार्ट वेरिएंट को बीएस6 इंजन के साथ भारत में लांच कर दिया है। किक स्टार्ट मॉडल की कीमत 46,800 रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। ग्राहक इसे स्पोक व्हील व अलॉय व्हील में खरीद सकेंगे। इसके टॉप मॉडल की कीमत कम्पनी ने 47,800 रुपए है। गौरतलब है कि इस बाइक का इलेक्ट्रिक स्टार्ट बीएस6 वेरिएंट जनवरी में ही लांच कर दिया गया था, जिसकी कीमत 56,675 रुपए एक्स शोरूम है। अब कम्पनी ग्राहकों के लिए इसका सबसे सस्ता किक स्टार्ट वेरिएंट लेकर आई है जोकि इलैक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट से 9875 रुपए कम कीमत पर बाजार में उतारा गया है। इस बाइक में 100 सीसी का इंजन लगा है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 7.94 बीएचपी की पॉवर तथा 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।