YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी चाहती है श्रीलंकाई टीम :  करुणारत्ने

 अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी चाहती है श्रीलंकाई टीम :  करुणारत्ने

कोलंबो । कोरोना वायरस का प्रभाव कम होने के साथ ही सुरक्षा उपायों के साथ श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने अपना अभ्यास शुरु कर दिया है। इससे पहले कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से ही क्रिकेट मुकाबले रुके हुए थे। श्रीलंकाई टीम का अभ्यास शिविर 12 दिन तक चलेगा जिसमें फिटनेस ड्रिल के साथ मैदानी अभ्यास भी शामिल है। इस अवसर पर कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा कि टीम अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी चाहती है और इसलिए उसने अभ्यास शुरू किया है। 
करुणारत्ने ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह अभ्यास शुरु करने तथा फिटनेस और कौशल के स्तर पर पुरानी लय में लौटने का सही समय है। हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी चाहते हैं, इसलिए हमने अभ्यास शुरू किया है।’’ वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के अनुसार श्रीलंका को जून और जुलाई में दक्षिण अफ्रीका और भारत से तीन–तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इसके साथ ही उसे अगस्त में तीन टेस्ट मैचों के लिये बांग्लादेश की मेजबानी भी करनी है। ये तीनों मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ही हिस्सा हैं। जिन खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू किया है उनमें अधिकतर गेंदबाज शामिल हैं। इनमें सुरंगा लखमल, कासुन रजिता, लाहिरू कुमारा, विश्व फर्नांडो, इसुरू उदाना, लेसिथ एमबुलडेनिया, लक्षण संदाकन, दानुश शनाका और नुवान प्रदीप शामिल हैं। 
 

Related Posts