YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 क्राइम ब्रांच ने ताहिर हुसैन समेत 15 के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

 क्राइम ब्रांच ने ताहिर हुसैन समेत 15 के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली दंगों  के मास्टरमाइंड ताहिर हुसैन और उसके भाई शाह आलम समेत 15 लोगों के खिलाफ कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। दिल्ली दंगों के वक्त ताहिर हुसैन के घर से पेट्रोल बम मिले थे। ताहिर हुसैन आम आदमी पार्टी  का पूर्व पार्षद है। क्राइम ब्रांच की टीम ने 1030 पन्नों की चार्जशीट कड़कड़डूमा कोर्ट में दाखिल की है। इस मामले में 70 गवाह हैं। चार्जशीट के मुताबिक ताहिर हुसैन ही पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड है, उसी ने दंगे शुरू करवाए थे। पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़काने के लिए ताहिर हुसैन ने फंडिग की थी। हिंसा फैलाने में 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा रुपये खर्च किए गए। चार्जशीट में दंगा फैलाने के लिए ताहिर के भाई शाह आलम को भी आरोपी बनाया गया है।पूर्वी दिल्ली में हिंसा के समय ताहिर हुसैन अपने चांद बाग वाले घर पर मौजूद था। दंगो से पहले ताहिर हुसैन ने  सीएए और एनआरसी   के प्रदर्शनकारियों के साथ मीटिंग की थी। उसके बाद ये प्लान किया गया कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप दिल्ली आएंगे तो उसी वक्त दिल्ली में हंगामा किया जाएगा। जिसका मैसेज पूरी दुनिया में जाएगा। ताहिर हुसैन ने उमर खालिद के साथ भी जामिया में मीटिंग की थी। हालांकि इस मामले में उमर खालिद को आरोपी नहीं बनाया गया।क्राइम ब्रांच ताहिर हुसैन सहित 15 लोगों के खिलाफ पूर्वी दिल्ली के चांद बाग में दंगे फैलाने के आरोप में चार्जशीट दाखिल करेगी। वहीं क्राइम ब्रांच दूसरी चार्जशीट जाफराबाद में हुई हिंसा के मामले में पिंजरा तोड़ ग्रुप की महिलाओं के खिलाफ दाखिल करेगी। पिंजरा तोड़ महिलाओं को आरोपी बनाने के लिए सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
 

Related Posts