YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

विपक्षी दलों को गडकरी की चुनौती, काम के आधार पर करें बहस

विपक्षी दलों को गडकरी की चुनौती, काम के आधार पर करें बहस

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विपक्षी पार्टियों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें घोषणा-पत्र एवं कामकाज के आधार पर बहस करना चाहिए। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि एकजुटता की बातें करनी वाली विपक्षी पार्टियां सिर्फ भाजपा का विरोध करने के मामले में एकजुट हैं। गडकरी ने यहां भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,इसलिए एकजुटता की बातें करनी वाली विपक्षी पार्टियां सिर्फ भाजपा और मोदीजी का विरोध करने के मामले में एकता की बातें कर रही हैं....आप घोषणा-पत्र एवं कामकाज के आधार पर बहस क्यों नहीं करते। गडकरी ने कहा हम (लोगों के लिए) क्या काम करने जा रहे हैं, आप क्या काम करने जा रहे हैं, हमने क्या किया है, आपने क्या किया है...70 बरसों का इतिहास....हमारे सामने है। उन्होंने कहा, आप आगे क्यों नहीं आते? हमारा कार्यक्रम गांवों, गरीबों और कामगारों एवं किसानों के कल्याण के लिए काम करना है। उनपर निश्चित तौर पर चर्चा करें। गडकरी ने आगाह किया कि चुनाव के एजेंडा को विकास से हटा कर जातिवाद, सांप्रदायिकता और दुष्प्रचार पर ले जाने की कोशिशें बार-बार की जाती रहेंगी।

Related Posts