मुंबई, । देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में ये राहत भरी खबर है कि बीते दो महीने में पहली बार राज्य में कोरोना के संक्रमण की दर देश भर में संक्रमण की दर के मुकाबले कम हुई है. महाराष्ट्र में सात दिन के कंपाउंडेड डेली ग्रोथ रेट (सीडीजीआर) लगातार तीन दिन से राष्ट्रीय औसत से नीचे है. महाराष्ट्र में अभी दो सप्ताह से नए मामले मिलने की दर में गिरावट दर्ज की गई और चूंकि महाराष्ट्र देश भर में एक तिहाई से अधिक कोरोना मामलों के लिए जिम्मेदार है, ऐसे में गिरती दर ने देश में कोरोना बढ़ने की दर धीमा कर दिया है. १ जून को महाराष्ट्र का सात दिन सीडीजीआर 4.15 प्रतिशत था, जबकि पूरे देश में यह 4.74 प्रतिशत था. नतीजतन, महाराष्ट्र में मामलों का मौजूदा डबलिंग टाइम 17.35 दिन है जो पूरे देश के मुकाबले 15.18 दिनों से अधिक है. मई महीने के मध्य के आसपास महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना ६.५ और 7 प्रतिशत के बीच बढ़ रहा था, जबकि देश भर में कोरोना के मामले पाये जाने की दर इससे लगभग एक प्रतिशत कम थी. तब से दोनों जगह मामले पाए जाने की दर में लगातार कमी आ रही है. कहा जा रहा है कि अगर यह क्रम जारी रहा तो राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना मामले पाए जाने की दर में और गिरावट आ सकती है. हालांकि हर दिन पाए जाने वाले मामलों की संख्या में कमी का मतलब यह नहीं होगा. यह संख्या बढ़ती रहेगी लेकिन धीमी दर से बढ़ेगी.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में कम हुई नए कोरोना मामलों की दर