नई दिल्ली । दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट में देरी करने वाले लैब (प्रयोगशालाओं) को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उप राज्यपाल ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑक्सीजन वाले बेड, आईसीयू और वेंटीलेटर की उपलब्धता बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। उप-राज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक की। प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने दिल्ली में कोरोना और स्वास्थ्य तैयारियों पर एक प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने बताया कि एक जून तक दिल्ली में 20 हजार 834 मामले संक्रमण के आए हैं। इसमें से आठ हजार 746 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में केस फैटेलिटी रेट 2.5 है जबकि राष्ट्रीय औसत 2.83 है।
रीजनल नार्थ
कोविड रिपोर्ट में देरी होने पर होगी कार्रवाई