YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 महाराष्ट्र पुलिस ने लॉकडाउन में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से वसूला 6.11 करोड़ का जुर्माना

 महाराष्ट्र पुलिस ने लॉकडाउन में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से वसूला 6.11 करोड़ का जुर्माना

मुंबई, । महाराष्ट्र पुलिस ने लॉकडाउन में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सैकड़ों वाहन चालकों के खिलाफ़ राज्यभर में कार्रवाई कर उनसे ६ करोड़ से अधिक जुर्माना वसूल किया है. दरअसल लॉकडाउन के दौरान खाली सड़कों का फायदा उठा कर वाहन चालक सड़कों पर सैर करने निकल जाते हैं. पुलिस ने राज्य भर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 1323 वाहन चालकों के खिलाफ़ कार्रवाई कर ७६,८३८ वाहनों को जब्त किया है। २३,६४१ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। साथ ही वाहन चालकों से 6.11 करोड़ रुपये जुर्माने की राशि वसूल की है। लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि लॉकडाउन में जब्त किए गए इन वाहनों का पुलिस क्या कर रही है। उन्हें कैसे छोड़ रही है, क्योंकि अदालती कार्यवाही पर भी कोरोना का प्रभाव पड़ा है। हालांकि, मुंबई ट्रैफिक पुलिस से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो लॉकडाउन में पुलिस मानवीयता को भी आधार मानकर कम कार्रवाई कर रही है। कई बार दोषियों को चेतावनी देकर छोड़ देते हैं। मुंबई पुलिस सूत्र के अनुसार, कोरोना काल में अक्सर मौके पर ही जुर्माना राशि लेकर वाहन चालकों को छोड़ देते हैं, ताकि वे गाड़ी समेत मौके से चले जाएं। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, स्टेशन हाउस में पहले से ही जगह की कमी है। ऐसे में अतिरिक्त गाड़ियां कहां खड़ी करेंगे/ इसीलिए कई बार मौके पर ही निर्धारित जुर्माना वसूलकर वाहन चालकों को छोड़ दिया जाता है। वैसे भी लॉकडाउन में घरेलू सामान लाने-ले जाने के काफी मामले हैं। मानवीयता के नाते भी उन्हें एक-दो घंटे बाद चेतावनी देते हुए वाहन समेत जाने देते हैं। वहीं कुछ प्रतिबंधित जगहों पर जब्त वाहन कोर्ट के आदेश पर ही छोड़े जाते हैं। वाहन मालिकों को अदालती प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। वाहन मालिक को अदालत में वाहन छुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। अदालत से आदेश होने के बाद उसकी एक कॉपी संबंधित पुलिस थाने में जमा करानी होती है, जिसके बाद ही उन्हें वाहन सौंपा जाता है। हालांकि अदालती कार्यवाही निर्धारित समय के अंदर की जा रही है। 
 

Related Posts