YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1298 नए मामले 11 लोगों की मौत

 दिल्ली में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1298 नए मामले 11 लोगों की मौत

नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना का विस्फोट जारी है। राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,132 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 1,298 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा डेथ कमिटी के आधार पर 22 पुराने मौत के मामले भी हेल्थ बुलेटिन में दर्ज किये गए हैं। यहां अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 556 हो गई है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 497 मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह डिस्चार्ज या माइग्रेट करने वाले मरीजों की संख्या 9,243 पहुंच गई है। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 12,573 है।दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में भी कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को वित्त मंत्रालय के 4 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। कोरोना के ये मामले मंत्रालय के रेवेन्यू विभाग में हैं। वहीं, राजीव गांधी भवन और न्यू ऑफिस कॉम्प्लेक्स में एयर अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 4 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही दोनों कॉम्प्लेक्स को 4 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है।
उधर  के कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद प्रगति मैदान स्थित मेट्रो भवन को 4 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन स्थित रेलवे बोर्ड के दफ्तर को भी सील कर दिया गया है। दिल्ली के उप राज्यापल अनिल बैजल के दफ्तर में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एलजी ऑफिस में काम कर रहे कुछ लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनके सैंपल लिए थे। सैंपल रिपोर्ट में 13 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
 

Related Posts