YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मध्य रेलवे की लापरवाही उजागर, बिना सूचना चला दी कैंसल ट्रेन - मुंबई-लखनऊ खाली दौड़ी एसी एक्सप्रेस, रेलवे को लाखों का नुकसान

मध्य रेलवे की लापरवाही उजागर, बिना सूचना चला दी कैंसल ट्रेन - मुंबई-लखनऊ खाली दौड़ी एसी एक्सप्रेस, रेलवे को लाखों का नुकसान

मध्य रेलवे की लापरवाही के चलते मुंबई-लखनऊ के बीच अप और डाउन दिशा में चलने वाली एसी एक्सप्रेस बिना सूचना के चलाने से सैकड़ों यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. वहीं रेलवे को भी लाखों रूपये का नुकसान हुआ. दरअसल रेलवे ने पहले भुसावल में नॉन इंटरलॉकिंग के चलते लखनऊ-मुंबई एसी एक्सप्रेस (22122) रविवार को कैंसल कर दी थी, जो बिना पूर्व सूचना के मुंबई से चला दी गई. ट्रेकुछ यात्रियों की मानें तो मुंबई से भी यह ट्रेन खाली गई थी थी और रविवार को लखनऊ से भी यह ट्रेन खाली ही चली आ. इससे एक ओर सैकड़ों यात्रियों को मुंबई-लखनऊ आने-जाने की सुविधा नहीं मिल सकी जबकि रेलवे को भी लाखों रुपये का नुकसान हुआ. आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में रेल टिकट के लिए काफी मारामारी है. तत्काल के लिए भी लोग तड़के ही कतारों में लगने के लिए मजबूर हैं. इस मारामारी के बीच रेलवे ने मुंबई से लखनऊ जाने वाली एसी एक्सप्रेस को (22121) 6 से 13 अप्रैल तक और लखनऊ एसी एक्सप्रेस (22122) को 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक रद्द कर दिया था. सेंट्रल रेलवे ने रद्द की गई ट्रेन में पहले आरक्षण करवाने वाले यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं दी, वहीं इस अवधि में ट्रेन चलाने का फैसला भी सार्वजनिक नहीं किया. 

Related Posts