YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 शाहीन बाग में सीएए पर विरोध जताने फिर पहुंची महिलाएं, पुलिस ने समझाकर वापस भेजा 

 शाहीन बाग में सीएए पर विरोध जताने फिर पहुंची महिलाएं, पुलिस ने समझाकर वापस भेजा 

नई दिल्ली  । कोरोना संक्रमण की परवाह किये बिना दिल्ली के  शाहीन बाग में कुछ महिलाएं प्रदर्शन करने पहुँच गयीं जिन्हें पुलिस ने समझाकर वापस भेजा। 
इस घटनाक्रम के बाद दिल्ली में फिर से बड़े स्तर पर सीएए विरोधी धरना-प्रदर्शन शुरू होने की सूचना पर दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है। इसको लेकर दिल्ली के सभी जिलों के डीसीपी से कहा गया है कि वे अपने-अपने जिलों में कानून व्यवस्था के इंतजामों को लेकर सजग रहें और फोर्स को तैनात रखें। 
ज्ञात रहे कि दिल्ली में कोरोना वायरस संकट के चलते लॉकडाउन लागू होने के बाद नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में चल रहा धरना-प्रदर्शन बंद हो गया था। लॉकडाउन में रियायतें दिए जाने केबाद यह विरोध प्रदर्शन फिर से शुरू किए जाने की सूचनाएं मिलने पर दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है। अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को भी दिल्ली के कुछ थानों में रुकवाया गया है। धरना-प्रदर्शन के चलते दिल्ली की कानून व्यवस्था न बिगड़े और कोरोना महामारी गाइडलाइंस का भी पालन हो, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
 

Related Posts