बीटाउन की टॉप एक्ट्रेस होने के साथ ही कैटरीना कैफ पॉपुलर अदाकारों में से भी एक है। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, जिसमें अब और बढ़ोतरी हो गई है। जी हां कटरीना के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 20 मिलीयन यानी 2 करोड़ हो गई है। कैटरीना ने खास वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह झूमती नजर आ रहे हैं। बीच पर दौड़ती व मस्ती करती कटरीना के चेहरे से फॉलोअर्स बनने की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है। वीडियो के जरिए कैटरीना कैफ अपने फैंस का शुक्रिया भी अदा करती दिखाई दे रही है। खास बात यह है कि काफी कम समय में कटरीना ने इतने सारे फॉलोअर्स बनाए हैं। सोशल मीडिया से दूर रहने वाली कैटरीना कैफ ने साल 2017 में इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया था। बता दें कि कटरीना कैफ इन दिनों अपने दोस्तों के साथ मालदीव में छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं। वह अपनी तस्वीरें फ्रेंड्स के साथ शेयर भी करती है। वर्क फ्रन्ट की बात की जाए तो जल्दी कैटरीना फिल्म भारत में दिखाई देंगी, जिसमें सलमान खान लीड रोल निभा रहे हैं। फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।