हाल ही में अपनी अगली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की नर्मदा नदी के किनारे हो रही शूटिंग की तस्वीरें सामने आई थी। इन तस्वीरों के अलावा फिल्म के सॉन्ग हुड हुड दबंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर लीक हुआ था। खबरों के अनुसार फिल्म में एक आइटम सॉन्ग भी रखा जाना है। इस सॉन्ग के लिए पहले सनी लियोनी को लिया जाना था, लेकिन बाद मे इसके लिए सनी की बजाय खूबसूरत मौनी रॉय को फाइनल किया गया है। बता दे कि फिल्म निर्देशक प्रभुदेवा एवं अरबाज खान तो गाने के लिए सनी लियोन को लेने चाहते थे, परंतु सलमान खान ने इसके लिए मौनी रॉय का चुनाव किया। बता दे की फिल्म के पहले पार्ट में मलाइका अरोरा ने आइटम सॉन्ग किया था, जबकि दबंग 2 में करीना कपूर आइटम नंबर करती नजर आई थी। अब इस फिल्म में मोनी रॉय जलवे दिखाती नजर आएंगी और साथ शाहरुख भी ठुमके लगाएंगे। बता दें कि मौनी रॉय ने इससे पहले केजीएफ में गली-गली आइटम सॉन्ग किया है।