YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन जमा करने की तारीख बढ़ी 

राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन जमा करने की तारीख बढ़ी 

नई दिल्ली । कोरोना संकट को देखते हुए खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 22 जून कर दी है। इसके अलावा महामारी के दौरान प्रस्तावक मिलने में होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए खिलाड़ियों को स्वयं के नामांकन की अनुमति भी दे दी है। इसके साथ ही प्रक्रिया में और भी कई प्रकार की राहत दी गई है। मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, ‘हमने पुरस्कार योजना में अधिकारियों या व्यक्तियों की अनुशंसा पर भेजे गए आवेदन ही जमा करने का नियम खत्म कर दिया है। अब फॉर्म में इस हिस्से को खाली छोड़ा जा सकता है।’ मंत्रालय ने महामारी के कारण इस साल सिर्फ ईमेल से ही आवेदन मंगवाए थे। वहीं अब तक खेल पुरस्कार आवेदन के नियमों के तहत वे ही आवेदन मान्य होते थे जिनके लिए राष्ट्रीय महासंघ, खेल बोर्ड या पूर्व पुरस्कार विजेताओं ने अनुशंसा की हो। अब रियायत के बाद वे खिलाड़ी भी आवेदन कर सकेंगे जिनके नाम राष्ट्रीय खेल महासंघ ने नहीं भेजे हैं और उन्हें पूर्व विजेताओं से समर्थन भी हासिल नहीं है। 
 

Related Posts