YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 नोएडा में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 25 नए मरीज मिले

 नोएडा में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 25 नए मरीज मिले

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में  25 और मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए। इनको मिलाकर जिले में कुल मरीजों की संख्या 521 हो गई है। जिला अस्पताल की एक महिला डॉक्टर सहित छह स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना संक्रमण से पीड़ित मिले हैं। महिला डॉक्टर दिल्ली की हैं। लिहाजा उन्हें इस जिले के मरीजों में शामिल नहीं किया गया है। जिला सविलांस अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार ग्रेटर नोएडा के 16 किशोर और 33 वर्षीय युवक संक्रमित मिले। सेक्टर-56 का 33 वर्षीय युवक, सेक्टर-100 का 37 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-19 की 23 और 24 वर्षीय युवती, सेक्टर-36 का 57 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-143 की 37 वर्षीय महिला, 38 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-62 का 77 वर्षीय बुजुर्ग, सेक्टर-82 का 21 वर्षीय युवक, सेक्टर-115 के 43 साल के पुरुष, सेक्टर-120 के 52 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-22 के 43 और 59 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-12 के 29 वर्षीय युवक और 28 वर्षीय युवती, सेक्टर-31 से पांच मरीज की पुष्टि की गई। जिनकी उम्र 28 से 35 के बीच है। सेक्टर-30 के 50, 26 और 54 वर्षीय मरीज में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि अब तक जिले में मिले 32 मरीज दूसरे जिलों व राज्यों के हैं। 165 मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है। वहीं, जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 134 हो गई है। श्रेणी-1 में 84 और श्रेणी-2 में 50 इलाके हैं। कोरोना वायरस के 12 संवेदनशील स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। हरौला सर्फाबाद, निठारी, मामूरा व झुग्गियों में लगाए गए शिविर में 15 बुखार के मरीज मिले जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। नोएडा के निजी अस्पताल में कोरोना से एक मरीज की मौत को जिला प्रशासन ने अफवाह बताया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील कुमार दोहरे के अनुसार निजी अस्पताल में इस संबंध में जानकारी ली गई, लेकिन उन्होंने इस तरह की मौत से इनकार किया। साथ ही, अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई किए जाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। गलत जानकारी देने पर अस्पताल प्रबंधन ने भी संबंधित नोटिस दिया है। सेक्टर-14ए स्थित पुलिस दफ्तर को गुरुवार को सेनेटाइज किया जाएगा। इसके चलते 24 घंटे के लिए यह दफ्तर बंद रहेगा और सेनेटाइजेशन के बाद यहां पर फिर से पूर्व की भांति काम होगा। यहां पर बने कंट्रोल रूम में तैनात दो पुलिसकर्मियों को भी कोरोना की पुष्टि होने के बाद कार्यालय को सेनेटाइज किया जा रहा है। जिले में जांच कराने के बाद पॉजिटिव आने वाले 32 मरीज दूसरे जिले और राज्यों के हैं। इसमें सबसे अधिक 13 मरीज दिल्ली के हैं। वहीं पांच मरीज गाजियाबाद से मिले हैं। छह मरीज बुलंदशहर के हैं। वहीं, बाकी अन्य मरीज पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, हापुड़ आदि के हैं।
 

Related Posts