नई दिल्ली । दूसरे राज्यों से यात्रा करके दिल्ली आने वाले लोगों के क्वारंटाइन का समय सरकार ने घटा दिया है। अब उन्हें 14 दिन के बजाए 7 दिन का होम क्वारंटाइन रहना होगा। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि उनके अंदर कोई लक्षण नहीं है। अगर सात दिनों के अंदर उनके अंदर कोई लक्षण दिखता है तो उन्हें इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दोना होगा। दिल्ली सरकार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए है। इसके मुताबिक यह आदेश हवाई, रेल और राज्यस्तरीय बस सेवा का सफर करने वाले सभी यात्रियों पर लागू होगा। इससे संबंधित विभागों को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है। अगर किसी में यात्रा करके आने के बाद कोई लक्षण दिखता है तो उसे कोविड केयर सेंटर ले जाया जाएगा।
रीजनल नार्थ
दूसरे राज्यों से यात्रा करके दिल्ली आने वाले यात्रियों को 7 दिन क्वारंटाइन