नई दिल्ली । जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) मुफ्त में ऑनलाइन संस्कृत सीखाएगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को जेएनयू की तरफ से ई सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इस संबंध में जेएनयू का स्कूल ऑफ संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज एक ऑनलाइन ‘संस्कृत ग्रीष्मकालीन स्कूल आयोजित करने जा रहा है। जेएनयू से मिली जानकारी के अनुसार इस स्कूल के लिए कक्षाएं 5 जून से 30 जून तक आयोजित होंगी। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया अभी चल रही है। पंजीकरण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। पंजीकरण में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए सप्ताह में दो दिन कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। जो पूरी तरह ऑनलाइन होंगी। महीने भर चलने वाली कक्षाओं के बाद अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को ई सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
रीजनल नार्थ
मुफ्त में ऑनलाइन सीख सकेंगे जेएनयू से संस्कृत