टीवी शो 'कॉफी विद करण' में विवादित टिप्पणी कर फंसे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल के मामले की सुनवाई आज मंगलवार से शुरु होगी। इस मामले में दोनो को स्वयं पेश होना होगा। जस्टिस (रिटायर्ड) डीके जैन की ओर से भेजे गए नोटिस के मुताबिक, पंड्या को मंगलवार को पेश होना है जबकि राहुल को बुधवार को। बीसीसीआई लोकपाल जैन पदभार संभालने के बाद यह सुनवाई करेंगे। वर्ल्ड कप 30 मई से शुरू हो रहा है जिसमें भारतीय टीम का पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को होगा।
विवादित टिप्पणी प्रकरण के बाद दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज बीच में छोड़कर भारत लौटना पड़ा था। खिलाड़ियों पर से निलंबन हटाने के लिए बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने पहल की और सीओए से पत्र लिखकर मांग की थी कि जांच लंबित रहने तक निलंबन हटाया जाना चाहिए। राहुल फिलहाल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जबकि पंड्या 3 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। आईपीएल में मुंबई और पंजाब के बीच 10 अप्रैल को मुकाबला होना है। ऐसे में दिन के समय राहुल पेश होंगे जबकि शाम को मैच खेलेंगे।
स्पोर्ट्स
पंड्या और राहुल के मामले की सुनवाई आज से