YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

मास्क न पहनने पर दिल्ली पुलिस का एएसआई सस्पेंड

मास्क न पहनने पर दिल्ली पुलिस का एएसआई सस्पेंड

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस के एक एएसआई को मास्क न पहनना महंगा पड़ गया। एएसआई सुरेंद्र कुमार को दफ्तर में मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अचानक अधिकारियों ने दफ्तर का निरीक्षण किया था, उस दौरान एएसआई ने मास्क नहीं पहन रखा था और न ही उसने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया था, जिसकी वजह से कार्रवाई की गई है। आला अधिकारियों का कहना है कि भारत सरकार की गाइडलाइंस है और इसका पालन न करने पर ये कार्रवाई की गई है। फिलहाल दिल्ली पुलिस में ये पहला ऐसा मामला है जब मास्क न पहनने पर किसी पुलिसवाले को सस्पेंड किया गया हो। बता दें कि दिल्ली में कोरोना से अब तक 2 पुलिसवालों की जान जा चुकी है। रविवार को एक और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एसआई ) की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी। एएसआई शेषमणि पांडे फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट थे। 26 मई को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच चुकी है। कोरोना वायरस की वजह से अब तक 650 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 14456 है। कोरोना से अब तक 9898 मरीज ठीक हुए हैं।
 

Related Posts