चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना वायरस का कहर जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3500 पार हो गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक प्रदेश में आज 316 मामले सामने आए हैं, वहीं 86 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। गुरुग्राम में आज 153, जबकि फरीदाबाद में 59 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के मामले 3597 तक पहुंच चुके हैं।
राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर है। जिले के स्वास्थ्य और प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को महामारी से नियंत्रण के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक महामारी से अब तक हरियाणा में 24 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 33 फीसदी से ज्यादा है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 4828 लोगों की सैंपल जांच की गई थी, जिनकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। हरियाणा में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित होने वाले जिलों में गुरुग्राम है। यहां पर कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 153 है, जबकि अभी तक 1500 से ज्यादा मामले यहां सामने आ चुके हैं। दूसरा सबसे बड़ा प्रभावित जिला फरीदाबाद है, जहां अभी 59 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा पलवल में 14, चरखी दादरी में 22, कुरुक्षेत्र में 12 और रेवाड़ी में 11 केस शनिवार तक दर्ज किए गए हैं। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सोनीपत, यमुनानगर और भिवानी प्रदेश के 3 जिले ऐसे हैं, जहां अब कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है।
रीजनल नार्थ
हरियाणा में कोरोना का कहर, 3500 पार हुई संक्रमितों की संख्या -प्रदेश में आज 316 नए मामले सामने आए