YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 गंगाराम अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज

 गंगाराम अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज


नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने कोविड अस्पताल घोषित गंगाराम अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अस्पताल पर आरोप है कि उसने कोरोना जांच के लिए तय प्रोटोकॉल का उल्लघन किया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी की शिकायत पर राजिंदर नगर पुलिस में आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, प्रोटोकॉल कहता है कि सभी जांच करने वाले अस्पतालों को कोरोना जांच के लिए सैंपल आरटीपीसीआर के जरिए ही एकत्र करना है, मगर गंगाराम लगातार इसकी अनदेखी कर रहा था। इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से अस्पताल को नोटिस भी दिया गया था। उसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी अनदेखी की, जिसके बाद सरकार ने पहले गंगाराम अस्पताल को कोरोना जांच करने पर पाबंदी लगा दी। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है कि अस्पतालों को स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य था। गंगाराम अस्पताल ने ऐसा नहीं किया है।
 

Related Posts