YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

आरएमएल में अब 24 की जगह 8 घंटे स्क्रीनिंग

आरएमएल में अब 24 की जगह 8 घंटे स्क्रीनिंग


नई दिल्ली । दिल्ली डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अब आठ घंटे ही कोरोना मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इससे पहले यहां 24 घंटे मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही थी। अस्पताल ने कोविड-19 स्क्रीनिंग सेंटर का समय 24 घंटे से घटकर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया है। समय घटाने के बाद कम संख्या में ही जांच हो पाएगी। इस संबंध में डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल प्रशासन का कहना है कि हमारे पास जो मशीन उपलब्ध हैं, उसमें 350 तक टेस्ट ही कर सकते हैं। लेकिन अस्पताल प्रशासन बहुत कोशिश कर इस संख्या को 450 तक ले जा पाती है, जबकि 24 घंटे सेंटर खुले रहने के कारण बड़ी संख्या में सैंपल जमा हो जाते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की गाइड लाइन के तहत अब सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक ही सैंपल लिए जाएंगे, हमारी कोशिश रहेगी कि उक्त सैंपल की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जाए।
 

Related Posts