YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 चर्च के अंदर 10 मिनट ही रुकने की अनुमति

 चर्च के अंदर 10 मिनट ही रुकने की अनुमति

नई दिल्ली। दिल्ली के चर्च में प्रार्थना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश मिलेगा। प्रार्थना के लिए एक समय पर सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को प्रवेश की इजाजत होगी। 10 मिनट से ज्यादा किसी श्रद्धालु को चर्च के अंदर नहीं रुकने दिया जाएगा। चर्च के पादरियों का कहना है कि उन्हें लिखित में चर्च खोलने को लेकर कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। प्रार्थना में सीमित संख्या में लोगों को आने की अनुमति होगी। श्रद्धालु खड़े होकर ही प्रार्थना कर सकेंगे, बैठने की मनाही रहेगी। गोल मार्केट स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च के फादर अजीत पात्रिक का कहना था कि चर्च खोलने को लेकर आदेशों को पालन किया जाएगा। वहीं कश्मीरी गेट स्थित सेंट जेम्स चर्च के पादरी प्रतीक पिल्लई का कहना था कि श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें प्रार्थना के लिए प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया चर्च खोलने को लेकर अभी कोई आदेश नहीं मिला है।

Related Posts