शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला शहर में कोरोना का एक और मामला आया है। आईजीएमसी शिमला के एमएस डॉ जनक राज ने मामले की पुष्टि की है। 58 वर्षीय शख्स 30 मई को हरियाणा से आया था और उपनगर सँजोली का रहने वाला है। हरियाणा से आने के बाद उसे संजौली के मल्याणा में होम क्वारंटीन किया गया था। शिमला में अब कोरोना के कुल मामले 13 हो गए हैं। इसे शनिवार को आईजीएमसी ट्राइस वार्ड में दाखिल किया गया था। रविवार शाम को आई रिपोर्ट में उसे कोरोना संक्रमित पाया गया है। शिमला में 8 मरीज ठीक हो गए है। 4 अभी कोविड केयर सैंटर और अस्पताल में दाखिल हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है, एक मरीज की मौत हो चुकी है।
रीजनल नार्थ
संजौली में मिला कोरोना संक्रमित