YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में कोरोना का सामुदायिक प्रसार है या नहीं

दिल्ली में कोरोना का सामुदायिक प्रसार है या नहीं

नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना संक्रमण का सामुदायिक प्रसार हुआ है या नहीं, यह तय करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने  दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डीडीएमए की बैठक बुलाई है। यदि सामुदायिक प्रसार की बात सामने आती है तो सरकार आगे संक्रमण को रोकने और इलाज के लिए रणनीति में बदलाव करेगी। दिल्ली में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे है, उसके आधार पर अफसर मान रहे हैं कि सामुदायिक प्रसार शुरू हो चुका है। लेकिन तथ्यों के आधार पर बैठक में इस पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तबीयत खराब होने के कारण बैठक में शिरकत नहीं करेंगे। उनकी जगह उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बैठक में शामिल होंगे। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। यह चिंता का विषय है। सामुदायिक प्रसार की बात साबित होती है तो हमें रणनीति बदलनी होगी। दिल्ली में  1007 और मरीज मिले। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 29943 हो गई। वहीं कुल 874 मरीज दम तोड़ चुके है। अभी तक 11357 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं।
 

Related Posts